स्थापना का उद्देश्यः-
स्थापना का उद्देश्यः- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः सोच के आधार पर डॉ0 केदार नाथ पाण्डेय पुत्र स्व0 कैलास पाण्डेय ग्राम मुकुन्दपुर धरकन्धा जिला रोहतास, बिहार का उद्देश्य दिनारा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में गरीब तथा कमजोर रोगियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए देशी चिकित्सा के माध्यम से उनका चिकित्सा करना, सुलभ चिकित्सा के अभाव में चर्म रोग ; कुष्ठद्ध जैसे बिमारियों के चिकित्सा के लिए रोगी को शहरी क्षेत्र में जाना सम्भव नहीं होने के कारण चर्मरोग जैसे बिमारियों का सुलभ चिकित्सा करना।
मातृ शिशु एवम् परिवार कल्याण जैसे योजना के अभाव में तुरन्त प्रसव जैसे परेशानी से राहत पहुॅचाना, आपातकाल में देशी चिकित्सास के माध्यम से कम खर्च में उचित चिकित्सा कर रोगी को लाभान्वित करना।
आयुर्वेद फॉर्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन का क्षेत्रिय छात्रों एवं छात्राओं को प्रशिक्षित करना।